- मोहनपुर, बिसनपुर और पचम्बा समेत कई मोहल्लों में नाली, जलनिकासी और सफाई की विकराल समस्या
- स्थानीय लोगों ने रखी समस्याएं, माले नेता बोले- जनता की आवाज को नहीं होने देंगे अनसुनी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
नगर निगम क्षेत्र के कई मोहल्लों की स्थिति इन दिनों काफी दयनीय बनी हुई है. भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने शुक्रवार को मोहनपुर, बिसनपुर, पचम्बा समेत वार्ड संख्या 5 के क्षेत्रों का दौरा कर वहां की समस्याओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि नालियों की साफ-सफाई, पेयजल की कमी, नालियों का खुला रहना और गली-मुहल्लों की दुर्दशा आम हो चुकी है. मोहनपुर के चूड़ी बाबा के पास स्थित मोहल्ला में हालात इतने खराब हैं कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें : Madhya Pradesh : छतरपुर में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान को लेकर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने की अहम बैठक
बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, घरों में कैद हैं लोग
राजेश सिन्हा ने बताया कि नगर निगम में ढाई साल पहले जो काम शुरू हुआ था, वह अब पूरी तरह से ठप हो चुका है. पूर्व पार्षदों को स्थिति की जानकारी होने के बावजूद भी कोई ठोस कार्य नहीं हुआ. वार्ड नंबर 5 के पेसरा बहियार में भी जल निकासी की समस्या विकराल है. उन्होंने कहा कि नाली की निकासी न होने से जलजमाव लगातार बना रहता है. इस संबंध में पूर्व पार्षद नूर आलम से बात की गई, जिन्होंने जल्द समाधान का भरोसा दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हर-हर महादेव के जयघोष के साथ अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुआ श्री शिव शक्ति परिवार का जत्था
माले नेता ने कहा- पहले भी कुछ नहीं हुआ, अब हालात और बदतर
सोलर लाइट की अनुपलब्धता भी एक बड़ी समस्या है, जिसे लेकर माले नेताओं ने नगर निगम प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है. उन्होंने बताया कि वार्डों में अंधेरा और जलजमाव आम हो गया है. माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि वह जनता की समस्याओं को लेकर हर इलाके में दौरा कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर स्थायी समाधान की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरे में उनके साथ टिंकू, महमूद, बाबू, बाबर, फिरोज, नदीम, अरसद, अल्ताफ, छोटू आदि स्थानीय लोग मौजूद थे.


