फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखण्ड में प्रथम चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हुआ. पहले चरण में विधानसभा की 43 सीटों पर मतदान हुआ. प्रथम चरण में ही झारखण्ड की जनता ने एनडीए के पक्ष में खुल कर मतदान किया है और इससे ये साबित हो गया है कि झारखण्ड में बहुमत से एनडीए की सरकार बन रही है. ये बातें राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहीं. एक प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि वोट देने के लिए भारी संख्या में अपने घरों से बाहर निकल कर प्रदेश की जनता ने बता दिया है कि वो बदलाव के मूड में है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारी संख्या में मतदान इस बात का संकेत है कि प्रदेश के लोग हेमंत सोरेन की सरकार से त्रस्त हैं. इसलिए इस बार बदलाव तय है और प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

इसे भी पढ़ें Giridih : जेएलकेएम के उम्मीदवार नवीन आनंद चौरसिया ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों मे चलाया जनसंपर्क अभियान

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version