फतेह लाइव, रिपोर्टर.


























NDB स्कूल गिरिडीह में ब्रेन हंट ओलिंपियाड का प्राइज डिसटीब्यूशन सेरिमनी हुआ। इस मौके पर NDB स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभाओ का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस के मद्देनजर स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्राइज वितरण किए गए। बताया गया कि इस वर्ष प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वालों में यूकेजी से सनाया परवीन, अर्सलान समीर, रियाज अंसारी, स्टैंडर्ड वन से आयशा जरा, निषाद सरफराज, साहिल क्लास 2 से अदीब परवीन क्लास 3 से एमडी फरहान क्लास 4 से आयात परवीन, हिना रुखसार क्लास 5 से अक्स फातिमा, सफक शाहीन क्लास 6 से आलिया इरम, एमडी अरशद, तहसील, परवीन क्लास 7 से एमडी आरिफ राजा, क्लास 8 से अमीना शाहीन, सोफिया परवीन, क्लास 9 से आलिया परवीन, जया जमा, रिहाना खातून, रिफत नाज इत्यादियों को प्राइज दिए गए.
स्कूल में टॉप होने पर अमीना शाहीन को टॉप प्राइज दिए गए, बेहतरीन शिक्षण के लिए तारीख इमाम को बेस्ट टीचर का अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद आफाक नौशाद को भी प्राइज देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर NDB स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद आफाक नौशाद ने कहा की ब्रेन हट ओलंपियाड के द्वारा यह क्विज कांटेस्ट जो कराया गया जो बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुआ. इस क्विज से बच्चों में स्किल पावर डेवलप हुए हैं. बच्चे मोटिवेट हुए हैं और उनके पढ़ाई में इस तरह का कांटेस्ट बहुत हेल्पफुल होता है.
उन्होंने सारे टीचर्स का भी थैंक्स किया और खासकर ब्राइनहैंड प्रतियोगिता कराने वाले बरनवाल जी को भी बहुत-बहुत धन्यवाद पेश किया। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मिस नेमत, मोहम्मद साजिद मिश्व, सीमा मिसजोया, मिस हिना, मिसाइल का मिस्तबिंदा, मिस सकीना, मिस रोजी, मिस आयसा सभी ने ब्रेनहैट ओलंपियाड के लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद किया.