- डॉ. निकिता गुप्ता ने रक्तदान और समाज सेवा में किया अहम योगदान
- डॉ. निकिता गुप्ता की उपलब्धि गिरिडीह के लिए गर्व की बात
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रेड क्रॉस गिरिडीह शाखा की संयुक्त सचिव निकिता गुप्ता को समाज सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ल्ड कल्चर एंड एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन कमीशन (भारत सरकार) द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया, जिसमें भारत सरकार की विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी, पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, सेवानिवृत्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी, और तिब्बती संसद-इन-एग्जाइल के उपाध्यक्ष आचार्य येशी फुंत्सोक समेत कई अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं. डॉ. निकिता गुप्ता अब गिरिडीह जिले की पहली महिला हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह लोको कॉलोनी में चोरों ने दुकानों में की सेंधमारी
समाज सेवा में महिलाओं की भूमिका को सम्मान मिला
डॉ. निकिता गुप्ता ने अब तक 32 बार रक्तदान करके समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है. उन्हें इससे पहले भी झारखंड सरकार द्वारा उनके समाज सेवा के प्रयासों के लिए सम्मानित किया जा चुका है. लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय डॉ. गुप्ता हमेशा जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रही हैं. उनका मानना है कि समाज की सेवा करना उनका जुनून है और वे भविष्य में भी इसी भावना के साथ काम करती रहेंगी. उनका यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना है, बल्कि समाज सेवा में महिलाओं की सशक्त भूमिका को भी उजागर करता है. इस उपलब्धि से गिरिडीह जिले के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है.