फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के रेलवे लोको कॉलोनी मध्य विद्यालय के पास चोरों ने सेंधमारी कर दो दुकानों से हजारों की चोरी कर ली. चोरों ने जहां एक किराना दुकान की दीवार तोड़ कर लगभग छह हजार के सामान और 700 रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, बगल में स्थित एक चिकेन दूकान का अल्बेस्टर को तोड़ कर आधा दर्जन मुर्गा और लोहे की एक चापड़ लेकर फरार हो गए.

इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. किराना दुकानदार विधान चंद शाह और चिकेन दुकानदार अमरजीत ने बताया कि आए दिन इस तरह की घटना यहां हो रही है. दो दिन पहले कुछ संदिग्ध युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा भी था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. बता दें कि लोको कॉलोनी में रेलवे प्रशासन द्वारा क्वार्टरों को तोड़ा जा रहा है. यहां कई घर क्षतिग्रस्त है और खाली पड़े है. इन क्वार्टरों में आये दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.

स्थानीय लोगों के अनुसार युवक यहां अड्डाबाजी करते है नशे का सेवन करते है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि चोरी की शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. यह घटना में किसी कम उम्र के लड़कों का हाथ हो सकता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version