• जनसेवा के कार्यों और हेल्थ सर्विसेज को लेकर छात्र-छात्राएं हुए प्रेरित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह स्थित जीडी बगेड़िया स्कूल ऑफ नर्सिंग के फाइनल ईयर के 42 छात्र-छात्राओं ने अपने एजुकेशनल टूर के तहत रेड क्रॉस सोसायटी भवन का दौरा किया. इस दौरान छात्र-छात्राएं शिक्षिकाओं के साथ जनसेवा के विभिन्न कार्यों की जानकारी लेने पहुंचे. रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन अरविंद कुमार ने संगठन के विभिन्न क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार यह संस्था विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों की मदद करती है. उन्होंने छात्रों को डिग्री से अधिक नॉलेज के महत्व को समझाया और जीवन में सेवा की भावना रखने पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बिष्टुपुर में एमजीएम कॉलेज के प्रिंसिपल की कार को पुलिस ने क्रेन से उठाया

रेड क्रॉस के उद्देश्यों और इतिहास से छात्र-छात्राएं हुए रूबरू

सोसाइटी के सचिव विवेश जालान ने रेड क्रॉस के गठन और उसके मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर चेयरमैन अरविंद कुमार, डॉ प्रियंका अग्रवाल और डॉ समीक्षा सोंथालिया ने छात्रों के सवालों के सरल और तथ्यपरक उत्तर दिए, जिससे छात्र-छात्राएं बेहद संतुष्ट दिखे. कार्यक्रम में फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉ बीके बनर्जी, डॉ ओंकार, डॉ विक्की सहित रेड क्रॉस स्टाफ जगदीश दास, सीमा, अनिता, महावीर सिंह और प्रदीप सिन्हा भी मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version