फतेह लाइव, रिपोर्टर






































15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गिरिडीह के समाहरणालय सभागार में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दिन अधिकारियों, बीएलओ, मीडिया कर्मियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान के महत्व को समझाना और नागरिकों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड का वितरण था, जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हुई थी. इसके साथ ही “Salute to BLO award Campaign” के तहत बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर्स) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, प्रियेश लकड़ा ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें लोकतंत्र और प्रजातांत्रिक मूल्यों की अहमियत समझाता है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप कोलकाता के लिए गिरिडीह से टीम हुई रवाना
उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं और युवाओं की भूमिका अहम रही है. उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण कार्य में भाग लें और मतदान करें. इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को एक शपथ दिलाई गई: “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और निर्भीक होकर अपना मताधिकार प्रयोग करेंगे.” इस कार्यक्रम ने सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया और लोकतंत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी को समझाया.