• भारतीय जनसंघ के संस्थापक के बलिदान और योगदान को किया गया याद, भाजपा नेताओं ने बताया प्रेरणास्रोत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

भारतीय जनता पार्टी, जिला गिरिडीह द्वारा रविवार को हरिचक स्थित जिला कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राष्ट्रवाद और एकता के प्रतीक डॉ. मुखर्जी के जीवन और संघर्ष को समर्पित रहा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह थे. उन्होंने डॉ. मुखर्जी के द्वारा किए गए बलिदान और उनके राष्ट्रहित में उठाए गए कदमों को याद करते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घोड़ाबांधा में जादूगोड़ा की रहने वाली तीन बच्चों की मां से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कश्मीर से कन्याकुमारी तक एकता का सूत्र बने डॉ. मुखर्जी

पूर्व सांसद ने बताया कि एक समय था जब देश के नागरिकों को कश्मीर जाने के लिए परमिट लेना पड़ता था. इस व्यवस्था के खिलाफ डॉ. मुखर्जी ने आवाज उठाई और आंदोलन किया, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा, “जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है”—यह नारा आज भी भाजपा के लिए प्रेरणा का स्रोत है. कार्यक्रम में भाजपा गिरिडीह के अनेक नेता, कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version