फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह शहर के हुट्टी बाजार रोड स्थित मद्रासी पाइल्स क्लिनिक द्वारा हर वर्ष नव वर्ष के प्रथम दिन यानी 1 जनवरी को जरूरतमंद और गरीबों के बीच वस्त्र एवं अन्न का वितरण किया जाता रहा है. इसी कड़ी में इस वर्ष के भी आगमन के दिन मद्रासी पाइल्स क्लिनिक द्वारा तमाम मोहल्ले वालों के सहयोग से गरीब जरूरतमंदों के बीच चूड़ा गुड तथा पुराने वस्त्र वितरण किए गए. इस अवसर पर करीब 400 लोगों के बीच 500 किलो चूड़ा तथा 100 किलो गुड़ का वितरण तथा बड़ी मात्रा में पुराने वस्त्र का वितरण किया गया.
इस बाबत क्लीनिक के वरिष्ठ चिकित्सक एसडी लाल ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से मद्रासी पाइल्स क्लिनिक द्वारा नव वर्ष के प्रथम दिन इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है तथा इसी कड़ी में 2025 के 1 जनवरी को भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तथा आगे भी हर वर्ष किया जाएगा. इस नेक काम को सफल बनाने में डॉक्टर गोपाल लाल, डॉ लाल बालाजी, डॉक्टर श्याम बालाजी, गोपाल लहरी, डॉक्टर आलोक कुमार, रंजन राय, रामनाथ गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा.