• बरनवाल महिला समिति ने बच्चों के बीच खुशियों का आयोजन किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

चैत्र प्रतिपदा के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बरनवाल महिला समिति के सौजन्य से अरगाघाट रोड पर फेरी में शामिल बच्चों के बीच फ्रूटी और अन्य पेय पदार्थों का वितरण किया गया. समिति के सदस्यों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur/Potka : धर्म परिवर्तन और आदिवासी सरना धर्म को बचाने के लिए चंपई सोरेन ने शुरू किया जन आंदोलन

बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा ललिता बरनवाल ने कहा कि हिंदी पंचांग के अनुसार आज से नया साल शुरू होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ब्रह्माजी ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही सृष्टि की रचना शुरू की थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की बहनों सरिता बरनवाल, ज्योति बरनवाल, संध्या बरनवाल, रेनू बरनवाल, सोनी बरनवाल, सीमा देवी, निशा, किरण, नूतन, सोनाली, नीलम, चंदा देवी, सुनीता का सराहनीय योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version