• आईना की टीम ने राँची में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता

फतेह लाइव, रिपोर्टर

विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर युवा नाट्य संगीत अकादमी राँची द्वारा आयोजित 12वें छोटानागपुर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में गिरिडीह की सांस्कृतिक संस्था आईना ने अपने नाटक ‘आशियाना’ के साथ भाग लिया. यह महोत्सव 27 से 30 मार्च तक आड्रे हाउस राँची में आयोजित हो रहा है. नाटक ‘आशियाना’ को लेखक जितेंद्र मित्तल ने लिखा है, जबकि रंगकर्मी महेश अमन ने इसका निर्देशन किया. नाटक देश को अराजकता से मुक्त करने तथा देश की सुरक्षा पर आधारित है. नाटक में विभिन्न भूमिकाओं में आदित्य अमन, अंशु, तरुण, ऋषभ नंदन और प्रार्थना ने अभिनय किया. संगीत और प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी अक्षत ने संभाली. गिरिडीह के तमाम रंग कर्मियों और कला प्रेमियों ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और सफलता की कामना की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जेम्को आजाद बस्ती उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालीमाटी में प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न, जजर्र भवन तोड़कर नए भवन का प्रस्ताव पारित

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version