फतेह लाइव, रिपोर्टर
कोल्डीहा में न्यू मासूम स्टार क्लब के द्वारा ईद के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गिरिडीह समेत अन्य क्षेत्रों से आए कलाकारों ने कव्वाली, शेरों-शायरी और गीतों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारे के संदेश को फैलाना था, जिसमें सभी कलाकारों ने अपने प्रदर्शन के जरिए लोगों को आपसी सामंजस्य और समझदारी के साथ रहने का प्रेरणा दी. इस मौके पर यह भी जोर दिया गया कि छोटी-छोटी समस्याओं को बड़े मुद्दों में बदलने के बजाय उनका शांतिपूर्ण समाधान ढूंढना चाहिए ताकि भाईचारा कायम रहे.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : जल की उत्पन्न समस्या से नाराज़ ग्रामीणों ने बालू तस्करों को नदी से खदेड़ा
कार्यक्रम में झामुमो नेता नूरुल होदा, बबलू सानू, मुन्ना, नारायण दास, बीरेंद्र राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने अपने संबोधन में समाज के सभी वर्गों को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना बनाए रखने का आह्वान किया. इस शानदार आयोजन को सफल बनाने में न्यू मासूम स्टार क्लब के शहजादा, मो. जुबेर, ताजुद्दीन, बबन, जावेद, आफताब, सद्दाम, एहसान, मुस्ताक रामजान पप्पू, फिरोज, तौसीफ, रिजु फिरोज समेत अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा.