कथारा जलसहिया ने नदी से अवैध बालू लोड कर रहे दर्जनों ट्रैक्टरों की चाबीयां को भी किया जब्त
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
तेनुघाट पेटरवार के दामोदर नदी से पानी सप्लाई कर रहे इंटकवेल में पानी का स्रोत बंद होने से आसनापानी के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एक जुटता दिखाते हुए उन्होंने दामोदर नदी में अवैध बालू उठाव कर रहे सैकड़ो ट्रैक्टरों को खदेड दिया. इस दौरान दर्जनों ट्रैक्टरों का चाबी कथारा पंचायत के जलसहिया सहित ग्रामीणों ने जप्त कर लिया. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर कथारा ओपी थाना के पुलिस बल मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक सभी ट्रैक्टर भाग खड़े हुए.
इस संबंध में कथारा पंचायत के जल सहिया गुलिस्तां कमल ने बताया कि कई महीनो से लगातार हो रहे अवैध बालू उठाव के कारण आसना पानी में बना इंटकवेल में पानी का स्रोत आना बंद हो गया. जिसे विभिन्न पंचायतों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने अवैध बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टरों को खदेड दिया, जिस दौरान दर्जनों ट्रैक्टरों का चाबी जप्त किया गया है. सूचना मिलने पर पेटरवार थाना की पुलिस बल ने उक्त स्थल पहुंच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
मौके पर कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश प्रजापति, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा सहित ग्रामीण उपस्थित थे.बालू तस्करों के खिलाफ ग्रामीणों की कार्रवाई से जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी उठा सवाल, जिस तरह से असनापानी में ग्रामीणों ने एक जूटता दिखाते हुए बालू तस्करों को खदेड़ा. वह घटना अब बोकारो जिला प्रशासन की खनन विभाग द्वारा बालू तस्करों के खिलाफ किया जा रही कारवाई पर भी सवाल उठना स्वाभाविक हो गया है सवाल उठता है कि यदि जब खनन पदाधिकारी या क्षेत्र के अंचलाधिकारी जब बालू तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हैं तो एक या दो वाहनों को यदा कदा ही पकड़ में आते हैं और अक्सर भागने सफल बताया जाता है.
लेकिन आज ग्रामीणों ने जिस तरह से दर्जनों से भी ज्यादा अवैध बालू की ढुलाई में संलिप्त ट्रेक्टर की चाभी छिना गया वह साफ़ बंया कर रही है, कि बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में धड़ल्ले से बालू की तस्करी हो रही है और कारवाई के नाम महज खानापूर्ति ही साबित हो रही है. बड़ा दिलचस्प होगा देखना कि उक्त मामले में बोकारो जिला प्रशासन क्या कुछ करती है.