फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को गिरिडीह में पतंजलि परिवार ने योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव बाबा के गुरु दीक्षा दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया. यह पावन अवसर रामनवमी के दिन पड़ा, जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का जन्म हुआ था और उसी दिन स्वामी रामदेव बाबा ने गृहस्थ जीवन से सन्यास जीवन की ओर कदम बढ़ाया था. आज बाबा के सन्यास जीवन के 30 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. इस विशेष अवसर पर पंजाबी मोहल्ला गुरुद्वारा के निकट यज्ञ हवन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर बाबा के दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आरएमएस हाई स्कूल खूंटाडिह सोनारी का रजत जयंती समारोह भव्य रूप से संपन्न
रामनवमी पर पतंजलि परिवार ने यज्ञ में भाग लिया
कार्यक्रम का संचालन भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के नेतृत्व में किया गया. इसमें राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास जी, युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता, पतंजलि के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह, निर्मल कौर, सपना राय, देवेन्द्र सिंह, प्रभात खेतान, मनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, नवनीत कुमार, सुरेश भाई, शिवानी कुमारी, बेबी देवी, उमादेव बर्मा सहित पतंजलि परिवार के बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया और यज्ञ में आहुतियां दीं.