ग्रामीणों से बुनियादी सुविधाओं की ली जानकारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार मरांडी द्वारा मधुबन पंचायत के तराई क्षेत्र के गांव उतरी पारसनाथ के टोला डहिया एवं दलुआडीह का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली गई. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा एवं निराकरण हेतु आग्रह किया. ग्रामीण द्वारा मुख्य रूप से सड़क, पानी एवं स्कूल की समस्या बताई गई. वहीं ग्रामीणों के समस्याओं पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया गया. इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर पंचायत सचिव दिनेश्वर महतो, रोजगार सेवक अमीर अंसारी, जेई अमित सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि निर्मल तुरी एवं पंचायत समिति सदस्य लाइका तुरी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Adityapur : अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करते एक गिरफ्तार, पिस्टल और गोलियां बरामद

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version