• पानी टंकी में छुपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद
  • नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में महत्वपूर्ण सफलता

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह पुलिस और CRPF को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने खुखरा थाना इलाके के घने जंगलों में जमीन में दबाकर रखे गए एक सिंटेक्स पानी टंकी से हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किए. यह अभियान गिरिडीह जिले के चतरो के कानाडीह और गार्दी के जंगलों में चलाया गया. बरामद पानी टंकी में एक देशी कट्टा, सेमी ऑटोमेटिक कट्टा, गोलियां और विस्फोटक पदार्थ पाए गए. इसके अलावा, कोडेक वायर भी बरामद किया गया, जो नक्सली गतिविधियों में उपयोग किया जा सकता था.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मानगो डिमना चौक पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला फूंका

गिरिडीह पुलिस और CRPF की यह संयुक्त कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है. प्रेस वार्ता में गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार, एएसपी सुरजीत कुमार और CRPF 154 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट दलजीत सिंह भाटी ने कहा कि इस सफलता से नक्सलियों की गतिविधियों पर गंभीर चोट आई है. छापेमारी के दौरान उनके द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा गया, और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाइयों का सिलसिला जारी रखने का संकल्प लिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version