• सेना पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन, बीजेपी की निंदा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सेना पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने मानगो प्रखण्ड के डिमना चौक पर उनका पुतला फूंका. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ओम प्रकाश सिंह और मानगो प्रखण्ड अध्यक्ष ईश्वर सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ओम प्रकाश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा के नेता लगातार सेना का अपमान कर रहे हैं, जो अत्यंत शर्मनाक है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को जगदीश देवड़ा को पार्टी से बाहर करना चाहिए था, लेकिन वह उल्टे इन नेताओं को बचाने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें Sakchi Gurudwara : उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ा

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूरे देश की जनता अपने सैनिकों पर गर्व करती है, लेकिन भाजपा के नेता उनके अपमान में जुटे हुए हैं. पुतला दहन में ओम प्रकाश सिंह, मानगो प्रखण्ड अध्यक्ष ईश्वर सिंह, अखिलेश सिंह, राकेश दास, गोपाल यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मौके पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि भाजपा को अपने नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए और इस प्रकार की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया कि वे कभी भी अपने सैनिकों का अपमान नहीं होने देंगे और इस तरह के विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version