फतेह लाइव, रिपोर्टर

बैंक ऑफ इण्डिया का फर्जी अधिकारी बनकर और व्हट्एसप पर केवाईसी अपडेट करने और गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर मातृत्व राशि का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन चारों साइबर अपराधियों को पुलिस ने ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड के समीप से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पहरमा निवासी विकास मंडल, संदीप राय, सुधीर पंडित और अजय राय शामिल हैं. इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, 9 सिमकार्ड, एक बाईक बरामद किया है. उक्ताशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की गिरिडीह के ताराटांड थाना क्षेत्र के ग्राम-बड़कीदाड स्थित गिरिडीह-दुण्डी मुख्य सड़क के किनारे उसरी नदी के पास कुछ साइबर अपराधी साइबर अपराध कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : मासूम बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले की हुई पहचान, आरोपी फरार

उपरोक्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में पुनि विजय कुमार, पुअनि पुनित कुमार गौतम, गुंजन कुमार, सअनि संजय मुखियार, मो. कमाल अख्तर खां, कृष्ण कुमार सिंह एवं पुलिस लाईन से प्राप्त सशस्त्र बल के सहयोग से छापामारी करते हुए कुल 04 साइबर अपराधियों को उसरी नदी के पास से गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में साइबर थाना कांड सं.43/2024 दिनांक-14.12.2024 दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये सभी बैंक ऑफ़ इण्डिया के अधिकारी बन कर आम लोगों के व्हट्सऐप पर केवाईसी अपडेट करने से संबंधित एपलिकेशन फाइल भेज कर उनसे खाते की निजी जानकारी प्राप्त कर ठगी करते थे. इसके अलावे गर्भवती महिलाओं के मो. नं पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी करते थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version