- पारंपरिक तरीके से मतदान कर्मियों का किया गया स्वागत
फतेह लाइव, रिपोर्टर.


गिरिडीह विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत बनाए गए सभी 04 डिस्पैच सेंटर 28 धनवार (कृषि फार्म हाउस, पचंबा), 29 बगोदर (विवाह भवन, झंडा मैदान), 30 जमुआ और 31 गांडेय विधानसभा के लिए गिरिडीह कॉलेज तथा 32 गिरिडीह और 33 डुमरी विधानसभा के लिए महेशलुंडी डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. सभी डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. मतदान केंद्र रवाना होते हुए मतदान कर्मियों ने 20 नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया. सभी डिस्पैच सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्था सुदृढ़ व सुगम बनाया गया था, जिससे किसी भी मतदान कर्मी को दिक्कत नहीं हुई. पारंपरिक तरीके से मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों का स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : Tata Motors : यूनियन चुनाव को लेकर नियमावली प्रकाशित, सरगर्मी बढ़ी
सभी छः विधानसभा क्षेत्र हेतु व्यवस्थित तरीके से वाहनों के आवागमन को लेकर व्यवस्था की गई थी. सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए ससमय रवाना हुई. सभी छः विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. वहीं, मतदानकर्मियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क, स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल की भी व्यवस्था की गई है. इस दौरान मतदान कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया. महिला मतदान कर्मियों ने भी पूरी तैयारी और उत्साह के साथ अपने कर्तव्य पथ के लिए रवाना हुई. इस दौरान पहली बार मतदान करा रहे मतदान कर्मी, पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मी तथा महिला मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : टाटीसिलवे स्टेशन से आरपीएफ ने 41 हजार मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की, तस्कर फरार
भयमुक्त होकर करें अपने मताधिकार का प्रयोग : एसपी गिरिडीह
गिरिडीह विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसपी ने कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है ताकि किसी को भी चुनाव के दौरान किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े.