फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिखों के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर गिरिडीह में प्रभात फेरी का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में रविवार को प्रभात फेरी के पांचवें और अंतिम दिन गिरिडीह पंजाबी मुहल्ला गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकली जो शहर के मकतपुर, कालीबाड़ी चौक, मुस्लिम बाजार, बड़ा चौक होते हुए मुख्य गुरुद्वारा स्टेशन रोड पहुंची. इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख समाज के श्रद्धालु लगातार भजन कीर्तन करते दिखे जिससे पूरा माहौल भक्ति में हो गया. हालांकि सभी जगह ठंड अपने उच्च स्तर पर रहा लेकिन श्रद्धालु गण में उत्साह की कमी नहीं देखी गई. गिरिडीह मुख्य गुरुद्वारा पहुंचने पर प्रभात फेरी का स्वागत पुष्प वर्षा करके तथा निशान साहब पर माल्यार्पण करके किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में निकली प्रभात फेरी, ठंड में सड़कों पर पैदल चलते हुए की गयी गुरु की स्तुति, काले के घर पहुंची संगत
इसके उपरांत स्थानीय रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन का भी आयोजन किया गया तथा जलपान की व्यवस्था भी की गई. इस बाबत श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के प्रधान डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर अखंड पाठ लगातार जारी है तथा 5 दिन प्रभात फेरी का कार्यक्रम किया गया. वहीं सोमवार को सुबह से ही मुख्य गुरुद्वारे में शबद कीर्तन तथा लंगर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने तमाम गिरिडीह वासियों से गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुवाणी कीर्तन सुनने की अपील की. प्रकाश पर्व को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के प्रधान डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, सचिव सरदार नरेंद्र सिंह सम्मी, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार चरणजीत सिंह सलूजा, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार कुंवर जीत सिंह, सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार गुरु भेज सिंह कालरा, सतविंदर सिंह सलूजा, सरदार परमजीत सिंह, सरदार अजिनदर सिंह सहित कई गणमान्य का सहयोग मिल रहा है.