- फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जहां पूरे देश में शोक की लहर है सभी उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना कर रहे हैं. वहीं इसे लेकर राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने भी डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह भारत में आर्थिक सुधार के सूत्रधार थे. उनके द्वारा किए गए तमाम बड़े कार्य चाहे मनरेगा हो, चाहे राइट टू फूड हो, चाहे राइट टू एजुकेशन हो या आरटीआई हो या फिर आधार पहचान पत्र की बात हो यह सभी आज भी लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चार साहिबजादो की शहीदी को समर्पित समाजसेवी हरविंदर सिंह ने किया 12वीं बार प्लेटलेट्स दान
देश के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. डॉक्टर अहमद ने कहा कि अपने राजनीतिक काल में जब वे एकीकृत बिहार में कांग्रेस के राजनेता के रूप में थे तब उनसे उनकी मुलाकात पटना में हुई थी तथा कई चीजें समय-समय पर उनसे सीखने को मिली. डॉक्टर अहमद ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह एक दूरदर्शी व्यक्तित्व के मालिक थे. वह ज्यादा बोलते तो नहीं थे लेकिन उनका काम बोलता था. उनके चले जाने से देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.