• दिल्ली में इलाजरत शिबू सोरेन से मुलाकात कर सांसद ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति का लिया हाल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने दिल्ली में इलाजरत झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की और गुरु जी की सेहत के बारे में जानकारी ली. कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण शिबू सोरेन को दिल्ली ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : अग्रिम राशन नहीं मिलना सरकार की विफलता, 9 जुलाई की हड़ताल में उतरेंगे सड़क पर – राजेश यादव

डॉक्टर सरफराज ने उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस मौके पर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बिहार के पूर्व विधायक ददन सिंह भी मौजूद थे. डॉक्टर सरफराज का यह दौरा शिबू सोरेन के प्रति नेताओं की चिंता और एकजुटता को दर्शाता है. कई अन्य नेता भी उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और लगातार हालचाल जान रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version