- शिविर में 650 मरीजों की हुई जांच, सांसद ने बेहतर सुविधा देने का दिया निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
राज्य सभा सांसद सरफराज अहमद ने शनिवार को झारखंड के गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड का दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने झामुमो प्रखंड कमिटी के नए सदस्यों से मुलाकात की और स्थानीय संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने गांडेय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आयोजित नेत्र जांच शिविर का निरीक्षण किया, जो कि शंकर नेत्रालय चेन्नई और बोक्सा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने शिविर में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर ग्रामीणों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही.
नेत्र जांच शिविर में अब तक 650 मरीजों का हुआ पंजीयन
सांसद ने शंकर नेत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया और शिविर में आ रहे मरीजों के लिए आवश्यक संसाधनों की समीक्षा की. बताया गया कि 9 से 17 अप्रैल तक चलने वाले इस नेत्र जांच शिविर में पहले चरण में 9 से 12 अप्रैल तक मरीजों का पंजीयन और जांच की गई, जिसमें लगभग 650 मरीज शामिल हुए. वहीं 12 से 17 अप्रैल के बीच मरीजों की आंखों के ऑपरेशन किए जाएंगे. इस मौके पर सांसद के साथ मो. शब्बीर, मो. अकबर, ध्रुवदेव पंडित, मो. जाकिर, मो. मकसद और मो. सुलेमान समेत कई स्थानीय नेता मौजूद थे.