• अखाड़ा संचालन की योजना पर चर्चा, मेडिकल व्यवस्था की गई सुनिश्चित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग गिरिडीह द्वारा रामनवमी पूजा अखाड़ा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक मोदी धर्मशाला में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता अश्विनी भदानी ने की, जिसमें गिरिडीह नगर और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों अखाड़ा समिति के सदस्य उपस्थित हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य अखाड़ा के संचालन के तरीके और उसकी रूपरेखा तैयार करना था, ताकि यह धार्मिक आयोजन समर्पण और श्रद्धा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, जिला प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग

अखाड़ा संचालन के लिए सुसंगत योजना बनाई जाएगी

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि रामनवमी पूजा अखाड़े के संचालन को लेकर एक सुसंगत योजना बनाई जाएगी. सभी सदस्यगण ने अपने विचार साझा किए और इस आयोजन के लिए आवश्यक योजनाओं पर गहन चर्चा की. इस अवसर पर राकेश मोदी ने बताया कि सभी अखाड़ा समितियों के लिए मेडिकल व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई है ताकि आयोजन के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version