- संघ प्रार्थना के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में मनाई गई होली
फतेह लाइव, रिपोर्टर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गिरिडीह नगर की ओर से गुरुवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संघ प्रार्थना से हुई. इसके बाद स्वयंसेवकों ने पारंपरिक होली गीतों पर झूमते हुए एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें : Sindri : सहरपुरा शिव मंदिर सिंदरी में 15 मार्च को होली मनाने का निर्णय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी धूम
होली के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश
इस अवसर पर प्रांत सह सेवा प्रमुख मुकेश रंजन सिंह ने कहा कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है और यह भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है. कार्यक्रम में नगर कार्यवाह सोनू गुप्ता, सुजीत भदानी, अमित सिंहा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.