फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह रेड क्रॉस के चेयरमेन व ब्लड सेंटर के सचिव अरविंद कुमार ने सामाजिक संगठनों, फैक्ट्री संचालकों, उच्च शिक्षण संस्थानों व रक्तदाता समूहों से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने की अपील की है. कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर में संचालित एक मात्र ब्लड सेंटर रक्त की कमी से जूझ रहा है.

यह भी पढ़े : Giridih : विभिन्न मांगों के समर्थन में झारखंड यूथ फोर्स का अनिश्चित कालीन धरना समाप्त

उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले में दो सौ से अधिक थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे हैं, जिन्हें हर माह पांच से छह सौ यूनिट रक्त की जरूरत होती है, जबकि वर्तमान समय में ब्लड सेंटर में ब्लड का स्टॉक लगभग शून्य हो गया है, जिससे थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. इसी को देखते हुए कुमार ने लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने व संगठन व संस्थान के माध्यम से रक्तदान शिविर लगाने का अपील की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version