- झारखंड के विकास के लिए कारोबारी निवेश जरूरी : राजकुमार राज
फतेह लाइव, रिपोर्टर


राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने गौतम अडानी के झारखंड दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे झारखंड के विकास के लिए महत्वपूर्ण और स्वागत योग्य बताया. श्री राज ने कहा कि झारखंड में निवेश के लिए कारोबारी का आना अति आवश्यक है क्योंकि इससे राज्य में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कारोबारी देश और समाज के दुश्मन नहीं होते, बल्कि वे संपत्ति सृजक (wealth creators) होते हैं, जो रोजगार प्रदान करते हैं और देश व राज्य को समृद्ध बनाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने 28 मार्च की देर रात्रि हिन्दू नववर्ष शोभा यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण
बड़े उद्योगपतियों के साथ झारखंड में निवेश की जरूरत
श्री राज ने आगे कहा कि हमें कारोबारियों का सम्मान करना सीखना चाहिए. उन्होंने तात्पर्य किया कि टाटा, बिड़ला, अंबानी, अडानी, रामदेव जैसे बड़े कारोबारी झारखंड में निवेश करें, जिससे हमारे बच्चों को राज्य में ही रोजगार के अवसर मिलें और पलायन की जरूरत न पड़े. उनका कहना है कि अकेले सरकार के भरोसे झारखंड में समृद्धि नहीं आ सकती, इसके लिए एक व्यवसाय-हितैषी वातावरण बनाना जरूरी है. इसके साथ ही जल, जंगल और ज़मीन की सुरक्षा करते हुए औद्योगिक विकास को भी आगे बढ़ाना चाहिए.