- पीरटांड़ में लगभग 200 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर द्वारा 27 अप्रैल को पीरटांड़ सचिवालय, सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र के पास एक मेगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप में गिरिडीह शहर के 6 डॉक्टरों का सहयोग प्राप्त हुआ, जिनमें सीसीएल चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ परिमल सिन्हा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रितेश कुमार सिन्हा, डॉ श्रवण कुमार, जनरल फिजियन डॉ विकास कुमार, डॉ अनुराग सिंह और डेंटिस्ट डॉ श्यामाकांत ने योगदान दिया. इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को मुफ्त दवाइयाँ भी वितरित की गई.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : संवेदक द्वारा काट कर रखे गए झाड़ियों में लगी आग, अग्निशमन विभाग की मदद से बुझाई गई
रोटरी क्लब ने डॉक्टरों का किया आभार व्यक्त
इस आयोजन में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के अध्यक्ष सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सह सचिव सीए आकाश रोशन, सुजय राज गुप्ता, अनिल मिश्रा, अनिल कुमार साहू और सिंटू साव का महत्वपूर्ण योगदान रहा. क्लब ने सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि वे इसी तरह की जनसेवा में आगे भी सहयोग प्रदान करेंगे. इस कैंप में कुल 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सलाह दी गई.