• ईद की खुशियों में जरूरतमंदों के साथ साझा किया भोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रविवार को रोटरैक्ट क्लब ऑफ आरके महिला कॉलेज के सदस्यों ने ईद के पावन अवसर पर गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण का आयोजन किया. इस सेवा कार्य में क्लब की अध्यक्ष शम्भवी रॉय, सचिव सोनम कुमारी और क्लब के सदस्य हुस्नेआरा, रिया, महे, निभा, प्रिय, मासूम, साक्षी, अनुष्का, रानी, रुचि, अनिशा और भूमी ने सक्रिय रूप से भाग लिया. इस अवसर पर हुस्नेआरा और महे तालत की कड़ी मेहनत और सहयोग के कारण यह प्रोजेक्ट बेहद सफल रहा और इसे बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ें Jadugoda : झारखंड के फोटोग्राफरों के लिए जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न

रोटरैक्ट क्लब के सेवा कार्य से फैली खुशियों की रोशनी

भोजन वितरण में न केवल वयस्कों को, बल्कि बच्चों को भी विशेष रूप से स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया गया, ताकि वे भी ईद की खुशियों में भागीदार बन सकें. इस आयोजन को आरके महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मधुश्री सेन सान्याल और प्रोफेसर रेणुका साहू के सहयोग से और भी सफल बनाया गया. उनके मार्गदर्शन और समर्थन के कारण यह सेवा कार्य प्रभावी और प्रेरणादायक बन सका. यह पहल न केवल गरीबों और बच्चों को तृप्ति प्रदान करने का कार्य थी, बल्कि समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को भी प्रगाढ़ करती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version