- खिलाड़ियों की शारीरिक दक्षता और फुटबॉल कौशल का हुआ मूल्यांकन
फतेह लाइव, रिपोर्टर


गिरिडीह स्टेडियम में युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए आयोजित चयन ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. यह ट्रायल आवासीय बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें राज्यभर से लगभग 100 फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया. चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों की शारीरिक दक्षता और फुटबॉल से संबंधित विशेष कौशलों की गहन जांच की गई. इस प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षण के अलावा किकिंग फॉर एक्यूरेसी, जग्लिंग विद बॉल और 30 मीटर रनिंग विद बॉल जैसे फुटबॉल-विशिष्ट परीक्षण भी कराए गए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : ईद उल फितर, सरहुल, रामनवमी पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
चयन प्रक्रिया का संचालन जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला और झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाम रब्बानी की देखरेख में किया गया. दोनों ने इस बात की पुष्टि की कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई. जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला ने इस अवसर पर कहा, “यह पहल राज्य के फुटबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगी.”
इसे भी पढ़ें : Tenughat : अमर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर का 167वां शहादत समारोह 28 मार्च को मनाया जाएगा
आगे की प्रक्रिया के तहत चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्र में नामांकित किया जाएगा और उन्हें पेशेवर कोचिंग, फिटनेस प्रशिक्षण, तथा प्रतिस्पर्धात्मक मैचों में भाग लेने के अवसर प्रदान किए जाएंगे. जिला खेल कार्यालय और खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की यह पहल झारखंड में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.