• आगामी 25 मार्च को हवन पूजन व भंडारे के साथ श्री राम कथा का समापन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह शहर के आई सी आर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 17 मार्च से शुरू हुई श्री राम कथा का आयोजन 8वें दिन भी अनवरत जारी रहा. गिरिडीह जिला संतमत सत्संग समिति द्वारा आयोजित इस कथा में स्वामी गुरु नन्दन जी महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीराम के आदर्शों और जीवन की महत्वपूर्ण बातें सुनाईं. कथा में बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे, और वातावरण पूरी तरह से राममय हो गया. इस दौरान कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उपायुक्त ने विश्व टी.बी दिवस पर टी.बी मुक्त पंचायतों के मुखियागण को किया सम्मानित

आयोजन समिति के अशोक केडिया ने गिरिडीहवासियों से श्री राम कथा सुनने के लिए मंदिर आने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि कथा के समापन के बाद 25 मार्च को संध्या समय में विशाल हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा. समिति के तमाम सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं और श्रद्धालुओं को अच्छा अनुभव देने के लिए तत्पर हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version