- भक्तों ने कथा वाचन से पाई दिव्य शांति
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के केसिहोडीह चौधरी मोहल्ला स्थित स्तुति बैंक्वेट हॉल में दिल्ली इस्कॉन के कथा वाचक प्रजेशांत मुकुंद प्रभु द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया. कथा की शुरुआत आदर्श नगर छठ घाट से कलश यात्रा के साथ हुई. संध्या में कथा वाचक मुकुंद प्रभु ने श्री कृष्ण के भक्तिरस की महिमा को बयां करते हुए कहा कि राधा रानी श्री भागवत के भक्ति में मग्न रहती हैं. इस अवसर पर संयोजक अजय बगड़िया, संगीता बगड़िया, सोनल बगड़िया, वरुण कुमार मिश्रा सहित कई श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : भाजपा नवडीहा मंडल द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि



