फतेह लाइव, रिपोर्टर
वर्ष 2024 की विदाई और नए वर्ष 2025 के आगमन को लेकर गिरिडीह में सिख समाज द्वारा विशेष रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नए वर्ष के आगमन को लेकर रात्रि में गिरिडीह स्थित पंजाबी मुहल्ला गुरुद्वारा में सिख संगठन द्वारा शबद कीर्तन पाठ तथा सिमरन किया गया. यह कार्यक्रम रात 11:00 से प्रारंभ हुआ जो कि नए वर्ष के आगमन के उपरांत 12:30 बजे समाप्त हुई. इस अवसर पर गुरुद्वारा में लंगर का भी आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : गुरविंदर सेठी का शव रांची पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौल, अंतिम संस्कार कल देखें – video
गौरतलब है कि हर वर्ष गिरिडीह सिख समाज द्वारा नए वर्ष के आगमन को लेकर इस तरह का कार्यक्रम किया जाता रहा है. इसी कड़ी में इस रेंन सवाई यानी जागरण का आयोजन किया गया था, जिसमें लोगों ने प्रभु तथा गुरु को याद किया तथा सबके सुख समृद्धि की कामना की. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिडीह गुरु सिंह सभा के प्रधान डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, सचिन सरदार, नरेंद्र सिंह शमी, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह सलूजा, भूपेंद्र सिंह दुआ, सरदार देवेंद्र सिंह, चरणजीत कौर, रणजीत कौर, जगजीत कौर, गुरमीत कौर, जसविंदर कौर सहित कई गणमान्यों का सहयोग रहा.