• मां-बेटी के भावपूर्ण रिश्ते ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रविवार को स्मार्ट ड्रीम अकादमी द्वारा भरतनाट्यम के मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान की संचालक प्रतिभास्कर ने बेहद सुंदर तरीके से किया. गिरिडीह शहर के कई बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिससे शहर के बच्चों का नया रंग देखने को मिला. खास बात रही कि कई मांओं ने अपनी बेटियों को खुद ही मेकअप कर तैयार किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल अत्यंत मार्मिक हो गया और मां-बेटी के बीच के स्नेहिल रिश्ते ने सबके दिलों को छू लिया. अनुज्ञा, आध्या, मधु, श्रीनिका सहित कई बच्चों ने प्रतियोगिता में भागीदारी की. 45 मिनट के अंदर मांओं को अपनी बेटियों को भरतनाट्यम के स्टेज परफॉर्मेंस के अनुरूप तैयार करना था, जिसमें शिवपुरी कॉलोनी की श्रीनिका चौधरी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया.

इसे भी पढ़ें : Bokaro Police : एसपी कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में नशा मुक्ति को लेकर निर्देश

बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महत्व

प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सम्मानित करते हुए सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए. आयोजनकर्ता प्रीति भास्कर ने कहा कि स्मार्ट ड्रीम अकादमी ऐसे आयोजन बच्चों के हुनर को निखारने और प्रोत्साहित करने के लिए नियमित रूप से करती रहेगी. उन्होंने गिरिडीह की जनता से अपील की कि वे अपने बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने में सहयोग दें ताकि वे अपने हुनर से समाज में बेहतर पहचान बना सकें. यह कार्यक्रम बच्चों में सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ मातृत्व के भावों को भी मजबूत करता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version