- बगोदर थाना प्रभारी विनय यादव ने फीता काटकर किया अकादमी का किया शुभारंभ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित एस प्लाजा कॉम्प्लेक्स में सोनू वॉरियर मार्शल आर्ट अकादमी का भव्य उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर बगोदर थाना प्रभारी विनय यादव ने फीता काटकर अकादमी का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का नेतृत्व रेंबु कान कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव नारायण कुमार महतो और रेंबुकान कराटे संघ के जिला सचिव सोनू कुमार ने किया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : भूमि विवाद में मारपीट, एक व्यक्ति की मौत, दोनों पक्षों ने थाना में दर्ज कराए मामले
उद्घाटन समारोह में येन. पी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नागेश्वर महतो, स्किल प्रोफेशनल के डायरेक्टर सुगंध सर और समाजसेवी बबलू सिंह उपस्थित थे. महिला समाजसेवी आरती सिंह ने खिलाड़ियों को बुके, कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया. कराटे मास्टर दिलीप दास और आनंदी कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.