फतेह लाइव, रिपोर्टर

नये साल के जश्न को लेकर एक ओर जहां लोग तैयारी में जुट गए हैं. वहीं गिरिडीह पुलिस भी नए साल के आगमन को लेकर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों में सैलानियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर विशेष ध्यान दे रही है. इसी क्रम में मंगलवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार गिरिडीह के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार उसरी फॉल और खंडोली का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी पुलिस जवानों के साथ मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान एसपी ने वाटर फॉल के एक-एक लोकेशन का जायजा लिया और वाटर फॉल में पुलिस जवान तैनात करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें Potka : माताजी आश्रम की संचालन समिति का पुनर्गठन कृष्ण पद मंडल अध्यक्ष व राजकुमार साहू सचिव

उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर से लगातार 4 जनवरी तक सैलानियों के हर वाहनों को वाटर फॉल के इंट्री गेट पर रोकना है. किसी सूरत में वाहनों को अंदर नहीं आने देना है. एसपी ने फॉल के बहने वाले झरने के समीप डेंजर जोन चिन्हित करते हुए डेंजर जोन लिखने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि पिकनिक स्पॉट पर हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखना है और उनसे सख्ती से निपटना है. इधर खंडोली के निरीक्षण के दौरान एसपी ने बेंगाबाद थाना पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रहने का सुझाव दिया. कहा कि शराब पीने वाले लोगो से पहले अपील करे, नहीं मानने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में एक पल भी देर नहीं करें और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version