फतेह लाइव, रिपोर्टर
गांडेय प्रखंड के कई गांवों में सोमवार को तेज हवा और हल्की बूंदाबांदी के साथ अचानक आए आंधी-तूफान ने ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुँचाया. घटना के समय करीब चार बजे तेज हवा के साथ हल्की फुल्की बारिश शुरू हुई, जिससे कई घरों के छप्पर और अलबेस्टर उड़ गए. गिरनिया मोड में भागवत सिंह की दुकान का चार शीट तूफान ने उड़ा दिया, जिससे दुकान में रखे अन्य सामान को भी नुकसान हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नोवामुंडी कॉलेज और रंभा कॉलेज के बीच शैक्षणिक साझेदारी हेतु एमओयू
तूफान से हुए नुकसान से ग्रामीणों में हड़कंप
गांडेय प्रखंड के मेदनी सार पंचायत के कर्मटांड गांव में पोल्ट्री फार्म संचालक प्रकाश यादव के मुर्गी शेड के चार शीट तेज रफ्तार तूफान ने उड़ा दिए, जिससे फार्म को काफी नुकसान हुआ. प्रकाश यादव ने बताया कि शेड में करीब दो हजार मुर्गियों के चुजे थे, जिनमें से तेज आंधी के कारण लगभग एक हजार चुजों की मौत हो गई. यह नुकसान करीब एक लाख रुपये का बताया जा रहा है.