- बैठक में प्रश्न पत्र लीक पर असंतोष, जांच की आवश्यकता पर जोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर










गिरिडीह शिक्षक समन्वय समिति की बैठक संघ के वरीय पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की अध्यक्षता में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के भवन में आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य गिरिडीह में हाल ही में हुए मैट्रिक प्रश्न पत्र लीक पर चर्चा करना था, जिससे ना केवल गिरिडीह, बल्कि पूरे झारखंड के विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हुआ. इस घटना को लेकर शिक्षकों ने गहरी चिंता और असंतोष व्यक्त किया. बैठक में यह भी बताया गया कि स्ट्रांग रूम में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को प्रश्न पत्रों की तिथि वार, केंद्रवार और प्रखंडवार सुरक्षा के लिए जिम्मेवार ठहराया गया था, और उन्हें स्पष्टीकरण भी दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तुलसी भवन में साहित्योदय का होली मिलन सम्पन्न, साहित्यकार किये गए सम्मानित
शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में कई मुद्दों पर गहन चर्चा
बैठक में प्रश्न पत्र सुरक्षा और गोपनीयता पर विशेष रूप से चर्चा की गई. यह तय किया गया कि प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने के लिए मुख्य सड़क पर खड़ी ट्रकों से उतारने और सीसीटीवी की व्यवस्था की जाएगी. स्ट्रांग रूम के प्रभारी राहुल चंद्र ने मीडिया के अनुसार जानकारी दी कि उनके निर्देश पर 10 शिक्षकों को तिथि वार, केंद्र वार और प्रखंड वार प्रश्न पत्रों की व्यवस्था करने के लिए नियुक्त किया गया था. हालांकि, एक बड़े सवाल के रूप में उग्रवाला प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य और केंद्र अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई क्योंकि उनके केंद्र से प्रश्न पत्र का एक सीरियल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील ने दी स्कूल की सौगात, डीसी ने किया उदघाटन
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और जिम्मेदारी पर चर्चा
बैठक में छात्र और शिक्षक हितों को लेकर भी गंभीर विचार-विमर्श हुआ. गिरिडीह शिक्षक समन्वय समिति ने यह निर्णय लिया कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस घटना में दोषी कौन है. समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी निर्दोष पर कार्रवाई की जाती है तो वे आंदोलनात्मक रूप से इसका विरोध करेंगे. इसके साथ ही यह मांग की गई कि कोई भी दोषी बचे नहीं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. बैठक में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बासुकीनाथ राय, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, और अन्य कई शिक्षकों ने भाग लिया.