फतेह लाइव, रिपोर्टर
“पोषण भी, पढ़ाई भी” का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होटल श्याम सरोवर, गिरिडीह में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, स्नेह कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. मौके पर शुसाना केरकेट्टा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मौजूद रही. इस प्रशिक्षण का विषय प्रवेश कराते हुए सुसाना केरकेट्टा ने कहा कि तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण में ससमय उपस्थित होकर लाभ उठाएं. साथ ही उक्त प्रशिक्षण में नई शिक्षा निति के अनुरूप पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. अनुज कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण में नवचेतना पाठ्यक्रम में 3 वर्ष के बच्चों के लिए तैयार किया गया है और आधारशिला पाठ्यक्रम में 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए तैयार किया गया है. साथ ही पोषण ट्रैकर पर भी चर्चा किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : चोरी व डकैती को लेकर पुलिस और चैम्बर ने की संयुक्त बैठक, जताई चिंता
इसके अलावा मेरी टुड्डू के द्वारा ECCE पर विशेष तौर पर बताया गया. साथ ही बच्चों को समय-समय पर टीकाकरण, गर्भवती माताओं का जाँच आदि पर विशेष रूप से चर्चा किया गया. वहीं विकास कुमार जिला प्रबंधक, समर अभियान के द्वारा वृद्धि निगरानी पर विशेष जोर दिया गया. इस अवसर पर किरण प्रसाद, महिला पर्यवेक्षिका सह-मास्टर ट्रेनर के द्वारा ECCE पर विडियो दिखाकर विस्तार पूर्वक बताया गया. उक्त प्रशिक्षण में सदर परियोजना के कुल 100 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसका संचालन 7 जनवरी तक चलेगा.