• दिल्ली जल बोर्ड और बैंक KYC के नाम पर करते थे ठगी, छोटे मंडल पर दर्ज हैं 65 केस

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह बाजार और झिंझरी मोहल्ला (बस स्टैंड के पास) में साइबर अपराधी फोन के जरिए ठगी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर आबिद खान, पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम, गिरिडीह) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल ने दोनों स्थानों से कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. प्रेस वार्ता में डीएसपी आबिद खान ने इसकी पुष्टि की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मानगो में जदयू नेता के बेटे पर जानलेवा हमला, अफरा-तफरी

गिरफ्तार आरोपियों में दीपु कुमार मंडल, छोटे मंडल, श्रवण राय और मोहित कुमार मंडल शामिल हैं. सभी आरोपी गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं. इनके पास से 5 मोबाइल फोन और 6 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोगों को बैंक KYC, आधार अपडेट, कूरियर सर्विस, दिल्ली जल बोर्ड जैसी सेवाओं के नाम पर APK फाइल भेजते थे, और फिर फोन का एक्सेस लेकर ठगी करते थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर पर प्रत्येक सप्ताह आयोजित होगा जन शिकायत निवारण दिवस

पुलिस ने इस मामले में साइबर थाना कांड संख्‍या-26/2025 दिनांक 02.07.2025 को दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी छोटे मंडल के खिलाफ देवघर साइबर थाना में केस दर्ज है और तेलंगाना व हैदराबाद में उसके खिलाफ 65 मामले चल रहे हैं. वहीं दीपक कुमार मंडल के खिलाफ अहिल्यापुर थाना में पूर्व में भी केस दर्ज है, जबकि श्रवण राय के खिलाफ गिरिडीह साइबर थाना में मामला दर्ज है. सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version