- तीन माह से बिजली संकट से ग्रामीण जलापूर्ति योजना प्रभावित, 3 जुलाई को अनशन की चेतावनी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत ओझाडीह, छोटकी खरगडीहा और ताराटांड़ क्षेत्र में “हर घर नल से जल” योजना बिजली की समस्या के कारण पूरी तरह ठप हो गई है. केंद्र और राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना 34 गांवों में पानी पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, जिसके तहत ताराटांड़ में पावर प्लांट और दो जलमीनार स्थापित किए गए थे. लेकिन पिछले तीन माह से लगातार लो-वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या के कारण जलापूर्ति बाधित है. इससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Top 10 News : देश – दुनिया की टॉप 10 खबरे….पढ़े एक क्लिक में
बिजली विभाग की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश, बार-बार पत्राचार के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय मुखिया बार-बार बिजली विभाग से पत्राचार और मौखिक आग्रह कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. आखिरकार, त्रस्त होकर ओझाडीह, छोटकी खरगडीहा और ताराटांड़ पंचायत के मुखियाओं ने विभाग और प्रशासन को सूचना देकर 3 जुलाई 2025 को बेंगाबाद घुठिया पावर सबस्टेशन के सामने सुबह 11 बजे से अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि किसी भी प्रकार की स्थिति के लिए बिजली विभाग जिम्मेदार होगा.