• स्वदेशी प्रोडक्ट्स के साथ झंडा मैदान में 30 दिनों तक होगा मेला

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

गिरिडीह के झंडा मैदान में 27 मार्च से स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला 27 अप्रैल तक 30 दिनों तक चलेगा. मेला संयोजक धर्मजीत चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस मेले में देसी और विदेशी झूलों के साथ ही खाने-पीने के स्टॉल, तारामाची, ब्रेक डांस, मिकी माउस जैसे विभिन्न मनोरंजन के साधन होंगे. मेले में केवल स्वदेशी प्रोडक्ट्स ही बेचे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें Giridih : डुमरी में राजनीतिक दलों के साथ बैठक, मतदाता सूची पुनरीक्षण पर हुई चर्चा

धर्मजीत चौधरी ने गिरिडीह वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे एक बार मेला जरूर आएं और यहां के लजीज व्यंजनों और मनोरंजन का आनंद उठाएं. इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य मोहम्मद शोएब रैन, आबिद राजा, जफीर रैन, आरिफ और अन्य मेला कर्मी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version