फतेह लाइव, रिपोर्टर 

जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों गर्ल्स हास्टल में शराब पीकर हाथापाई करने की शिकायत पर सोमवार को एंटी रैगिंग सेल की ओर से छात्राओं के परिजनों के साथ बैठक की गई. इस दौरान धालभूम एसडीओ पारुल सिंह, डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजुर समेत कॉलेज की टीम मौजूद रहे. एंटी रैगिंग सेल ने छात्राओं और उनके परिजनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया वहीं छात्राओं ने आगे से ऐसा नहीं होने की बात कही। पटमदा डीएसपी ने बताया कि घटना बीते 9 अप्रैल की है.

पटमदा डीएसपी ने बताया कि 9 अप्रैल को गर्ल्स हास्टल परिसर में शराब पीकर 2021-22 बैच की छात्राएं आपस में हाथापाई कर बैठी थी. इसको लेकर पांच छात्राओं के खिलाफ एंटी रैगिंग सेल से रैगिंग की शिकायत की गई थी. शिकायत पर कार्रवाई कर जांच की गई तो पता चला कि सभी छात्राएं एक ही बैच की है जिस कारण यह मामला रैगिंग का नहीं बनता है. इसको लेकर सोमवार को कॉलेज परिसर में छात्राओं और उनके परिजनों को बुलाकर एक बैठक की गई जिसमें परिजनों ने मांफी मांगी. एंटी रैगिंग सेल ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version