क्षेत्र की जनता के सहयोग के लिए पुलिस 24×7 उपलब्ध, समस्या होने पर मुझे कॉल करें : फैज अहमद

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में रविवार को सिखों के हाजर नाजर गुरु जुगो जुग अटल श्री गुरुग्रंथ साहेब का पहला प्रकाश दिहाड़ा (प्रकाश उत्सव) बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. इस मौके पर विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया. सिख स्त्री सत्संग सभा की परमजीत कौर, जसविंदर कौर, गुरमीत कौर ने गुरबाणी कीर्तन कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा. उसके बाद बच्ची जसप्रीत कौर ने भी कीर्तन से संगत को मंत्रमुग्ध किया. अंत में ज्ञानी मनप्रीत सिंह टाटानगर वाले ने मनोहर गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया और गुरुग्रंथ साहेब के प्रकाश उत्सव का इतिहास भी साझा किया.

 

यह भी पढ़े : Jamshedpur Politics : डॉ अजय और मंत्री बन्ना गुप्ता इस मामले में अपना स्टैंड क्लियर करें, नहीं तो….: सुबोध श्रीवास्तव

 

इससे पूर्व सुबह 11 बजे शुक्रवार से चल रहे श्री अखंड पाठ साहेब का भोग पड़ा. अंत में गुरु चरणों में सरबत के भले की अरदास हुई और संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया.

परसुडीह थानेदार ने भरी हाजरी

विशेष आयोजन में परसुडीह के थाना प्रभारी मो. फैज अहमद ने गुरु दरबार में हाजरी भरी. कीर्तन दरबार और अरदास में शामिल हुए. उन्हें गुरुद्वारा कमेटी की ओर से क्षेत्र में अच्छी विधी व्यवस्था कायम करने के लिए बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने संगत को भरोसा दिलाया कि जमशेदपुर पुलिस चौबीस घंटे आपके लिए तत्पर है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर मुझे कॉल कर सकते हैं. कानून के दायरे में रहकर हर समस्या का निश्चित समाधान करूंगा.

इन्हें भी किया गया सम्मानित

क्षेत्र के जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पंसस श्वेता जैन, मुखिया साधु मारडी, सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सिख प्रतिनिधि बोर्ड के गुरचरण सिंह बिल्ला, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शिंदे आदि.

सेवा के लिए इन्हें मिला विशेष सम्मान

गुरुद्वारा में हर वक्त सेवा करने वाले इलाके की प्रबुद्ध संगत को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया. इनमें हर बार फूलों की सेवा के लिए खासमहल से बावा इंजीनियरिंग परिवार के राजू सिंह, श्री अखंड पाठ की सेवा के लिए खासमहल से फतेह लाइव के मुख्य संपादक चरणजीत सिंह, खासमहल से सुरजीत सिंह, ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर, ऑडिटर रंजीत सिंह मथारू की बेटी को नीट की पढ़ाई के लिए मणिपाल शिक्षण संस्थान में एडमिशन होने पर हरप्रीत कौर, कीर्तन करने वाली बच्ची जसप्रीत कौर को भी सम्मानित किया गया.

 

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान लखविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह साब, सुरेन्द्र सिंह बिल्ला, गुरचरण सिंह टीटू, गुरविंदर सिंह मिंटू, सरजीत सिंह, जगीर सिंह, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, तृप्ता कौर, जसविंदर कौर, ग्रंथी गुरमीत कौर, बलविंदर कौर, नौजवान सभा के प्रधान जितेंद्र सिंह, तरणदीप सिंह, अमनदीप सिंह, जगजीत सिंह, गगनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, सतबीर सिंह, दीप सिंह आदि का सहयोग रहा.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो सहारा सिटी में दुर्गापूजा के लिए हुआ भूमि पूजन, 2005 से होती है पूजा, महिलाएं भी करती हैं सहयोग

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version