- सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटानगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर नई ट्रेनों को किया रवाना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
दक्षिण पूर्व रेलवे ने 6 जून से टाटानगर-चाईबासा और टाटानगर-चाकुलिया के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेनों को शुरू कर दिया है. शुक्रवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटानगर स्टेशन पर दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. टाटानगर-चाईबासा मेमू ट्रेन संख्या 68137 रात 08:55 बजे टाटानगर से रवाना होकर 11:00 बजे चाईबासा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 68138 चाईबासा से सुबह 03:20 बजे चलकर 05:45 बजे टाटानगर आएगी. इसमें सभी स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पृथ्वी पार्क मानगो में विश्व पर्यावरण दिवस पर सिविल डिफेंस ने किया पौधारोपण
यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं और ठहराव स्थल
टाटानगर-चाकुलिया मेमू ट्रेन संख्या 68128 (रविवार छोड़कर रोज) सुबह 11:00 बजे टाटानगर से चलकर दोपहर 12:45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 68127 (शनिवार छोड़कर रोज) दोपहर 03:00 बजे चाकुलिया से चलकर शाम 05:00 बजे टाटानगर आएगी. ट्रेनें सलगाझारी, गोविंदपुर, आसनबनी, राखा माइंस, गालूडीह, घाटशिला, चिरुगोड़ा, धालभूमगढ़, कोकपाड़ा सहित अन्य स्टेशनों पर ठहरेंगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे टाटानगर, चाईबासा और चाकुलिया समेत आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा.