फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर-जयनगर-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन का निर्णय लिया है. यह गाड़ी टाटानगर से प्रत्येक शुक्रवार को 18.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं जयनगर से यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार को 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे टाटानगर पहुचेगी.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बागबेड़ा के पारस की बेटी लापता, थाना पहुंचा मामला

इस बीच इस ट्रेन का ठहराव चांडिल, मुरी, कोटशिला, राजबेरा, धनबाद, जसीडीह, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी स्टेशनों पर होगा. इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 4 सामान्य कोच, 7 शयनयान, एसी थ्री तीन तथा एसी वन टू कोच सहित कुल 17 कोच रहेगा. इस ट्रेन के परिचालन से जहां मिथिलांचल और टाटानगर के बीच सीधी ट्रेन सेवा मिल जाएगी. वहीं इस क्षेत्र के यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग भी पूरी हो जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version