फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोरखपुर में 5001 दीपों से आलोकित और आतिशबाजियों के बीच आज गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में राप्ती तट पर देव दीपावली का आयोजन हुआ और माता राप्ती की आरती और पूजन सोल्लास मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने बताया की विगत 15 वर्षों से लगातार आयोजन के क्रम में आज देवउठनी एकादशी के दिन संगठन के सदस्यों ने गोरखपुर के समस्त पत्रकारों के साथ और समाजसेवी बंधुओं के साथ मिलकर राप्ति के तट पर साफ सफाई की और 5001 दीपों से राप्ती के घाट को सजाते हुए विधिवत पूजन के साथ आरती की गई। श्री सिंह ने बताया की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के लंका विजय के उपरांत अयोध्या आने पर देवताओं ने भी खुशियां मनाई थी और अयोध्या वासियों के साथ दीपावली मनाई और जब वह अपने लोक पहुंचे तो उन्होंने देवलोक में भी दीपावली मना कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान के राम के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की थी।
सिंह ने बताया कि नदिया जीवन का श्रोत होती हैं। नदिया भेदभाव नहीं जानती हैं, नदी के दृष्टि में कोई अपना और कोई पराया नहीं होता है। वह सभी को पुत्रवत पालती है. इसलिए आज के दिन माता राप्ती की आरती कर माता के जीवन दाइनी स्वरूप के प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित की जाती है। इस अवसर पर शव दाह कर्ममें लगे परिवारों के बच्चों के साथ मिलकर आतिशबाजी के साथ दीपावली का आयोजन किया गया. अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर वहाब खान, मनोज श्रीवास्तव गणेश, अरुण सिंह, मृत्युंजय शंकर सिंहा, अखिलेश चंद,जगदीश लाल, श्रीवास्तव, अनिल शर्मा,अजीत यादव,, राम शंकर यादव, शीलवर्धन प्रताप सिंह, अरकान आलम, नीरज सिंह, मौली शेखर सिंह, जयप्रकाश प्रजापति, सूरज शर्मा, ओंकार सिंह, युसूफ वहाब, चंद्र कुमार, अमन मिश्रा, रितेश मिश्रा, राधेश्याम प्रजापति, राजेश मणि, पंकज श्रीवास्तव, भूपेंद्र द्विवेदी, प्रशांत श्रीवास्तव, विनय सिंह, प्रिंस पांडे, दुर्गेश यादव, मनोज यादव, नैमिष तिपाठी, राज श्रीवास्तव, ओमकार धर द्विवेदी, प्रमोद टेकरीवाल, पंकज झा, राजेंद्र तिवारी, दिलीप सिंह, अरविंद चौरसिया, सुनील शर्मा, राजीव सिंहा वैद्य, प्रदीप त्रिपाठी,शशि भूषण ओझा, शैलेंद्र सिंह, राकेश रावत, श्वेता यादव, सोनी शुक्ला, दयाराम सोनकर, अजय पटवा, विष्णु, अदिति राय, नीलम वर्मा, दिव्येंदु, पल्लू, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और समाज सेवी उपस्थित थे।

