- प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार आगामी 4 फरवरी को जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. समारोह सिदगोड़ा स्थित विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा, जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं. इस संदर्भ में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पीडी आइटीडीए दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीटीओ धनंजय, डीएसपी भोला प्रसाद तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Good News : सीसीआर डीएसपी मनोज के बेटों ने न्यायिक सेवा और आईटी में लहराया परचम
इस बैठक में महिला विश्वविद्यालय में चल रही तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई. सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने पर विचार विमर्श हुआ. साथ ही, कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था और अन्य सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की गई. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर सभी सुरक्षा बिंदुओं की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि कार्यक्रम निर्बाध और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके.