- रंगारंग कार्यक्रम में माताओं बहनों ने श्रद्धा भाव से किया गणगौर पूजा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित श्री राजस्थान शिवमंदिर में राजस्थान की लोक आस्था और भगवान श्री शिव तथा माँ पार्वती जी को समर्पित भव्य गणगौर पुजन महोत्सव का आयोजन किया गया. गणगौर विसर्जन से पूर्व इसर पार्वती को मिलाने और उन्हें पानी पिलाने की पूजा अत्यंत भव्यता के साथ की गई. यह पूजा संध्या 3:30 बजे से 6 बजे तक चली, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में माताओं और बहनों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गादीश्रीरामपुर में भाकपा माले की बैठक, प्रखंड स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा
गणगौर महोत्सव में माताओं बहनों ने दिखाया अपार उत्साह
इस अवसर पर श्री राजस्थान शिवमंदिर कमेटी जुगसलाई ने उपस्थित माताओं बहनों के लिए अल्पाहार और शीतल पेय की शानदार व्यवस्था की थी. गणगौर पुजन महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित करने में श्री राजस्थान शिवमंदिर कमेटी के अध्यक्ष छीतरमल धूत, महासचिव अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल रामूका, और अन्य सदस्यों जैसे पवन सिंगोदिया, सांवर लाल शर्मा, कमल किशोर अग्रवाल, श्याम सुंदर चौधरी, मंटू अग्रवाल, दीपक बिदासरिया, सुनील रिंगसिया, विश्व नाथ शर्मा, बद्रीनाथ शर्मा, कैलाश अग्रवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.