- आगामी 11 अप्रैल के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गादीश्रीरामपुर के महुआ टांड में भाकपा माले की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आगामी 11 अप्रैल को होने वाले प्रखंड स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रायशुमारी की गई और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. सम्मेलन के आयोजन के लिए आवश्यक निर्णय लिए गए और कार्य योजना बनाई गई.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : झारखंड के फोटोग्राफरों के लिए जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न
भाकपा माले ने जिला कार्यालय भवन के निर्माण पर भी की चर्चा
बैठक में जिला कार्यालय भवन के निर्माण को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. इस अवसर पर भाकपा माले के कन्हाई पांडे, किशोर राय, दीपक कुमार गोस्वामी, सुनील ठाकुर, नारायण सिंह समेत कई नेताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए.